अबू धाबी। संयुक्त अरब अमीरात घूमने की योजना बना रहे भारतीयों के लिए अच्छी खबर है। यूएई ने घोषणा की है कि वह 30 अगस्त से वैक्सीन लगवा चुके सभी विदेशी यात्रियों को फिर से पर्यटक वीजा जारी करना शुरू करेगा। यूएई ने अपने पर्यटन क्षेत्र को फिर से सक्रिय करने के लिए यह कदम उठाया है।
रिपोर्ट के मुताबिक इस फैसले में उन देशों को भी शामिल किया गया है, जहां से यूएई ने पहले प्रवेश पर रोक लगा दी थी। नियमों के मुताबिक यूएई में प्रवेश करते समय विजिटर्स को एक कोरोना टेस्ट कराना होगा। वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके पर्यटक आईसीए प्लेटफॉर्म या अल होस्न ऐप के माध्यम से अपने वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट को भी पंजीकृत कर सकते हैं।
वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट रजिस्टर करने के बाद ही यात्री वैक्सीन लगवा चुके लोगों को दी जाने वाली छूटों का लाभ ले सकेंगे। यूएई का लक्ष्य पब्लिक हेल्थ और अलग-अलग क्षेत्रों के बीच संतुलन कायम करने का है। यह कदम इस रणनीति के अनुसार है और स्थाई सुधार प्राप्त करने और आर्थिक क्षेत्र को पुनर्जीवित करने के लिए किए जा रहे देश के प्रयासों का समर्थन करेगा। टूरिस्ट वीजा 30 या 90 दिनों के लिए दिया जाता है।
यह उन लोगों को जारी किया जाता है जो यूएई में आने पर वीजा आन अरावल के पात्र नहीं होते। यूएई ने मंगलवार को भारतीयों के लिए वीजा-ऑन-अराइवल सर्विस को अस्थाई रूप निलंबित कर दिया था। एतिहाद एयरवेज के मुताबिक यह सर्विस उन भारतीयों के लिए निलंबित की गई, जिनके पास अमेरिका, ब्रिटेन या यूरोपीय संघ के किसी देश का वीजा या रेजीडेंस परमिट होगा। एतिहाद ने बताया कि यूएई के अधिकारियों ने उन यात्रियों के लिए वीजा-ऑन-अराइवल सर्विस को अस्थाई रूप से निलंबित करने का फैसला लिया जो भारत से आ रहे थे या बीते 14 दिनों में उन्होंने भारत की यात्रा की थी।

Previous articleकाबुल से अमेरिकी सैनिकों की वापसी शुरू, तालिबान ने सील किया एयरपोर्ट
Next articleअंतरिक्ष में पूरा हुआ नार्दर्न लाइट्स का मौसम, थॉमा प्रेस्के का वीडियो देख लोग बोले यह किसी जादू से कम नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here