सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न ने ऑलटाइम शीर्ष दस गेंदबाजों का चयन किया है पर हैरानी की बात है कि इसमें किसी भी भारतीय गेंदबाज को जगह नहीं मिली है। वॉर्न ने अपनी इस पसंदीदा टीम में पाकिस्तान के वसीम अकरम, ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा, डेल स्टेन जैसे दिग्गज पूर्व गेंदबाजों को शामिल किया है। इस सूची में वॉर्न ने किसी भी भारतीय गेंदबाज को शामिल नहीं किया है। वॉर्न ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को भी इस सूची में रखा है।
वॉर्न ने डेनिस लिली, वसीम अकरम, मैल्कम मॉर्शल, ग्लेन मैक्ग्राथ, कर्टली एम्ब्रोस, डेल स्टेन, रिचर्ड हैडली, जेफ थॉमसन, माइकल होल्डिंग और जेम्स एंडरसन को अपनी सूची में जगह दी है पर वॉर्न ने यह साफ नहीं किया उनकी सूची में पहले नंबर पर कौन रहेगा। वॉर्न की इस सूची पर उनके ही पूर्व साथी मॉर्क वॉ ने सवाल उठा दिये हैं। वॉ ने वॉर्न से कहा कि इस सूची में एंडरसन की जगह जोएल गॉर्नर को शामिल किया जाना चाहिए। वॉर्न की लिस्ट में शामिल तेज गेंदबाजों में स्टेन का स्ट्राइक रेट सबसे बेहतर है। स्टेन ने टेस्ट क्रिकेट में 42.3 की स्ट्राइक रेट से विकेट लिए हैं।