भड़काऊ भाषण देने वाले आरोपी शरजील इमाम के समर्थन में नारेबाजी करने वाली सामाजिक कार्यकर्ता उर्वशी चूड़ावाला पर राजद्रोह की धारा के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है। मुंबई पुलिस सूत्रों ने बीते मंगलवार को यह जानकारी दी। जहां उर्वशी चूड़ावाला ने मुंबई सेशंस कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दाखिल की है। इस मामले में चूड़ावाला और 50 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इन लोगों ने जेएनयू छात्र इमाम के समर्थन में एक फरवरी को आजाद मैदान में एक रैली के दौरान कथित तौर पर नारे लगाए थे। इन लोगों पर आईपीसी की धारा 124 ए राजद्रोह, 152बी, 505 और 34 दफाएं लगाई गई हैं।

‘क्वीर आजादी मार्च’
बता दें कि मुंबई के आजाद मैदान पर बीते शनिवार ‘क्वीर आजादी मार्च’ के दौरान शरजील इमाम के समर्थन में नारे लगाने वाली उर्वशी चूड़ीवाला के खिलाफ आजाद मैदान पुलिस थाने में देशद्रोह की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है इससे पहले सोमवार सुबह महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बताया था कि उर्वशी ने कुछ लड़कियों के साथ मिलकर देश-विरोधी नारे लगाए थे। उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है जल्द ही आरोपी गिरफ्तार होंगे।

उर्वशी के खिलाफ मामला दर्ज
वहीं देशमुख ने कहा, पुलिस ने वीडियो फुटेज की जांच के बाद उर्वशी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दरअसल, भाजपा नेता किरीट सोमैया ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि ‘क्वीर आजादी मार्च’ निकलता है। हमसफर ट्रस्ट की ओर से आयोजित यह मार्च अगस्त क्रांति मैदान में निकाला जाता है, लेकिन इस बार पुलिस ने आजाद मैदान में मार्च निकालने को कहा था। जहां साथ ही पुलिस ने सीएए और एनआरसी जैसे मुद्दे पर नारेबाजी न करने की हिदायत भी दी थी, लेकिन मार्च के दौरान शरजील के समर्थन में जमकर नारे लगे।

Previous articleशाहीन बाग और हिंदुओं को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है : संबित पात्रा
Next articleदिल्ली को उलझाने वाली नहीं, सुलझाने वाली राजनीति चाहिए : पीएम मोदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here