मदरलैंड संवाददाता, मशरक(सारण)
मशरक(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के गोढ़ना बाजार पर बीमार पत्नी के लिए दवा खरीदने जा रहे व्यक्ति को नशें की हालत में युवक ने चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद में आक्रोशित घायल ने भी पियक्कड़ के साथ मारपीट की। जिससे उसका भी सर फट गया। घायल दोनों को परिजनों द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए मशरक पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। मामले में दवा खरीदने जा रहे की पहचान सिकटी भिखम गांव निवासी रघुनाथ चौधरी के पैंतीस वर्षीय पुत्र नागेन्द्र चौधरी के रूप में हुई, जो ताड़ी बेचने का व्यवसाय करते हैं। चाकू मारने वाले पियक्कड़ की पहचान सोनौली गांव निवासी राजनारायण सिंह के तीस वर्षीय पुत्र संजीत कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो गांव से ही छपरा तक चलने वाली बस में कंडक्टर का काम करता है। चाकूबाजी में घायल ने बताया कि वह रविवार की देर शाम पत्नी की तबीयत खराब होने पर दवा लेने गोढना बाजार पर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में ही नशें की हालत में संजीत कुमार ने बकझक करते हुए चाकू मार दिया, जिससे वो घायल हो गए और जवाबी मारपीट में उसका भी सर फट गया। मामले में मौके पर पहुंचे मशरक थाना पुलिस जमादार श्याम बिहारी पांडेय ने दोनों पक्षों के मामले में जानकारी ली और बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर भेजने में मदद की