नई दिल्ली। देर रात एक बजे अपने दिल्ली स्थित घर जाने के लिए निकली दो युवतियों के साथ शराब के नशे में धुत युवकों ने छेड़छाड़ की। जब युवतियों ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने दुष्कर्म और चेहरे पर तेजाब डालने की धमकी दी। युवती ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी। लेकिन इसके बावजूद आरोपी युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आएं। ऐसे में एक परेशान युवती ने फेसबुक पर वीडियो को लाइव चलाया और उसके बाद युवक कुछ ही देर में कार लेकर फरार हो गए। युवकों के फरार होते ही कुछ मिनटों में पुलिस मौके पर पहुंची। उसके बाद मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को तीन घंटे में गिरफ्तार किया। दोनों को जमानत पर छोड़ दिया गया। मूलरूप से दिल्ली की रहने वाली युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि डीएलएफ फेज-एक थाना क्षेत्र में पड़ने वाले एक गांव में स्थित एक आश्रम में काम करती है। गांव में ही किराए पर रहती है। उन्होंने बताया कि रात एक बजे पिता का फोन आया कि बहन की तबीयत खराब हो गई है।
ऐसे में वह और उसकी सहेली दिल्ली स्थित घर जाने के लिए रात को सवा एक बजे निकले। जैसे ही घर से निकले और कुछ दूर पैदल चले थे, तभी देखा की गांव के दो युवक कार में शराब पी रहे थे। उन्होंने हमें देखकर गांव में ही रास्ता रोककर छेड़छाड़ की। इसके बाद वे जैसे-तैसे उनके चंगुल से निकलकर भागते हुए गुरुग्राम-फरीदाबाद मुख्य रोड पर पहुंच गए। उन्होंने दिल्ली जाने के लिए कैब बुक की। गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर जैसे ही युवतियों की कैब आई, तभी युवक भी पीछे से आ गए। कैब का रास्ता रोक लिया और परेशान करने लगे। दोनों ने कैब का दरवाजा भी खोल लिया और जबरन रोक कर रखा। युवतियों ने जाने के लिए बोला, लेकिन वे नहीं मानें। उनका मोबाइल नंबर मांगते रहे। ऐसे में एक युवती ने हिम्मत दिखाते हुए अपने फेसबुक पेज पर लाइव वीडियो शुरू कर दी। बोला की अब परेशान करो और मांगो मोबाइल नंबर। फेसबुक पर लाइव वीडियो चलते देख आरोपी अपनी कार लेकर फरार हो गए। उसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची। डीएलएफ फेज-1 के थाना प्रभारी अजय मलिक ने कहा, ‘मामला दर्ज कर तीन घंटे के अंदर दोनों युवकों की पहचान कर उनको गिरफ्तार किया गया। दोनों को जमानत पर छोड़ दिया गया है। मामलें की जांच जारी है।