मदरलैंड संवाददाता,
मैरवा(सीवान) ।मैरवा पुलिस ने शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।मैरवा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मैरवा थाना क्षेत्र के धरनी छापर गांव के समीप 30 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया।युवक यूपी से बैग में रखकर शराब सीवान ला रहा था तभी सक के आधार पर पुलिस ने बैग सर्च किया तो उसके बैग से शराब मिला।युवक मैरवा थाना क्षेत्र के ही अग्रवाल टोली का प्रेमचन्द्र कुमार बरनवाल है। शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।