मदरलैंड संवाददाता, 

सीवान ।मैरवा पुलिस ने यूपी से शराब ला रहे 3 युवकों को 28 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया है। बारिश का फायदा उठाते हुए शराब कारोबारी यूपी सीमा से बिहार में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान सीमावर्ती रामपुर बुजुर्ग के समीप चारों कारोबारी पुलिस की पकड़ में आ गये। पुलिस सूत्रों के अनुसार कैथवली गांव के समीप से एक बोरा शराब और दो बाइक के साथ दो युवक पकड़े गये। जांच के क्रम में बैग से दो पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार युवक मैरवा थाना क्षेत्र के सिसवा खुर्द अखिलेश सिंह के पुत्र पंकज कुमार विक्रमा गुप्ता का पुत्र अरुण कुमार गुप्ता हैं पुलिस ने लगभग दो किलोमीटर तक पीछा करने के बाद गिरफ्तार किया है। इस दौरान दो दूसरी सफलता पुलिस को तब मिली जब एचएफ डीलक्स बाइक से देखो युवक बोरा में 2 पेटी बंटी बबली शराब लेकर आ रहे थे। दोनों देशी शराब की बोतल लेकर आ रहे थे। इसी दौरान वाहन चेकिंग में पकड़े गये। पकड़े गए युवक नगर थाना के बबूनिया रोड सराय बाजार का केश्वर प्रसाद का पुत्र सुनील कुमार है। युवक शराब लेकर सीवान में एक शराब कारोबारी के यहां देने जा रहे थे। पुलिस उनसे शराब कारोबार से जुड़े लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बाद से शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
Previous articleसीवान के सैकडों परिवार में क्रीड़ा भारती ने आयोजित किया योग का कार्यक्रम 
Next articleविश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गौ तस्करों को पकड़ पुलिस को सौंपा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here