पटना। शराब माफिया के साथ सांठ गांठ को लेकर बुद्धा कॉलोनी पुलिस स्टेशन के थानेदार कैसर आलम बुरी तरह से फंसते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा कि मद्य निषेध विभाग उनके खिलाफ जांच कर रहा था। जो अब पूरी हो गई है। इस जांच में मद्य निषेध विभाग के साथ पुलिस विभाग के अधिकारी भी जुड़े हुए हैं। बताया गया कि पिछले दिनों दीघा इलाके में शराब की खेप पकड़ी गई थी। जिसमें पता चला कि शराब तस्करों का कनेक्शशन थानेदार कैसर आलम से है। इसके बाद उन्हें टेक्निकल सर्विलांस पर रखा गया। बताया गया कि इस धंधे में थानेदार के साथ एक होटल कारोबारी भी शामिल है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को इस बड़ी कार्रवाई की खबर सामने आई थी। मद्य निषेध की ओर से थानेदार पर कार्रवाई का प्रस्ताव दिया गया था। बता दें कि शराबबंदी के बावजूद शराब का काला खेल बिहार सहित राजधानी पटना में लगातार सक्रिय नजर आता है। इस कालाबाजारी में खाकी की संलिप्तता भी कहीं न कहीं शराबबंदी को फेल साबित करते नजर आ रही है। बहरहाल पटना से नालंदा के लापरवाह लगभग 30 से अधिक थानेदारो को लंबित मामलों में जांच पूरी नहीं होने को लेकर आईजी संजय सिंह ने कड़ी नाराजगी जताई है।

Previous articleकोविड 19 यंग वारियर्स और आपदा जोखिम न्यूनतम विषय पर युवाओं को दिया गया ऑनलाइन प्रशिक्षण
Next articleदेश की जनता जनसंख्या पर नियंत्रण को ले सरकार पर बनाएं दबाव : अधिवक्ता विचार मंच पूर्णिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here