मुंबई। ‘बिग बॉस’ फेम शहनाज गिल के प्रोड्यूसर बनने पर उसके भाई शहबाज बादशाह के म्यूजिक वीडियो पर सिद्धार्थ शुक्ला ने ट्वीट कर बधाई दी। इस खास मौके पर सिद्धार्थ ने लिखा ‘हैलो शहबाज बादशाह, माय बॉय, तुमने अच्छा काम किया है। मैंने गाने को और गाने में तुम्हें पसंद किया। बहुत शानदार। इसी तरह तरक्की करो। शहनाज गिल तुम भी इसी तरह तरक्की करो। अब तो तुम प्रोड्यूसर बन गई हो। क्या बात है बॉस, वाह, तुमने कमाल कर दिया। अपने को भी किसी काम के लिए याद करना।मुझे तुम पर गर्व है’। सिद्धार्थ शुक्ला के इस कमेंट पर शहनाज के भाई शहबाज बादशाह ने भी मजे लिए। शहबाज ने हंसते हुए लिखा ‘लव यू भाई’। इसके साथ ही एक दूसरे कमेंट में लिखा ‘लव यू जीजे, थैंक यू सो मच’। बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की बॉन्डिंग ‘बिग बॉस 13’ के बाद भी बरकरार है। दोनों एक दूसरे को न सिर्फ अच्छा दोस्त मानते हैं बल्कि हमेशा एक दूसरे के साथ खड़े नजर आते हैं। ‘बिग बॉस’ में इनकी बॉन्डिंग दोबारा ‘भुला दूंगा’ और ‘शोना शोना’ नामक म्यूजिक वीडियो में देखने को मिला। मालूम हो ‎कि ‘बिग बॉस’ फेम शहनाज गिल के भाई शहबाज ने ‘लिटिल स्टार’ नामक एक म्यूजिक वीडियो बनाया है। इस गाने में शहबाज के साथ जॉर्जिया एंड्रियानी नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शहनाज ने प्रोड्यूस किया है। शहनाज की इस कामयाबी से उनके दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला भी बहुत खुश हैं। इस मौके पर सिद्धार्थ ने फनी अंदाज में बधाई दी।

Previous articleपोस्‍टर में मुझे देख दिल दे बैठे थे हरभजन -गीता बसरा
Next articleठहाके लगाने के अर्चना को ‎मिलते है दस लाख रुपए, कपिल के शो में जज की कुर्सी पर बैठकर ठहाके लगाती है अर्चना सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here