मदरलैण्ड/मोतिहारी
भ्रमण कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक शहर स्थित सत्याग्रह शताब्दी पार्क,मनरेगा बाल उद्यान,गांधी संग्रहालय,अटल उद्यान एवं स्वामी विवेकानंद पार्क का जायजा लेने पहुंचे।इस दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सत्याग्रह शताब्दी पार्क को विकसित करते हुए सुरक्षा व्यवस्था,पार्क का रखरखाव , बच्चों के लिए मनोरंजन की व्यवस्था,फूड,लाइटिंग,बाउंड्री वॉल आदि की व्यवस्था हर हाल में करें।अटल  व्यायामशाला को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर भी उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।मनरेगा बाल उद्यान के निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कहा कि उद्यान की सुंदरता को एवं मोतिझील में वाटर पार्क को  विकसित किया जाए।शहरी क्षेत्र में शहरवासियों को टहलने एवं बच्चों को मनोरंजन हेतु पार्क में समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए। साथ ही सुरक्षा एवं साफ सफाई की समुचित व्यवस्था भी करें।शहर में फूड पार्क को विकसित किया जाए।इस अवसर पर जिला वन पदाधिकारी,अपर समाहर्ता , भूमि उप समाहर्ता,नगर आयुक्त नगर निगम,उप निर्वाचन पदाधिकारी,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,अंचलाधिकारी सहित  संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित थे ।
Previous articleअपने-अपने क्षेत्रों में पंचायती राज के सभी योजनाओं को धरातल पर उतारें-डीएम
Next articleवार्ड सदस्य व पंचों को मिलें अधिकार नहीं तो होगा आंदोलन- गुड़ाकेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here