मदरलैंड संवाददाता, सहरसा
पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में बिहार के सहरसा जिले के बिहरा आरण गांव के नमिंद्र यादव के महान सुपुत्र कुंदन कुमार की गौरवमयी शहादत को कृतज्ञ राष्ट्र हमेशा याद रखेगा। शहीद कुंदन ने अपने माता-पिता के अलावे रोती बिलखती पत्नी एवं दो छोटे छोटे पुत्र रौशन कुमार उम्र 4 वर्ष राणा कुमार उम्र 2 वर्ष को छोड़कर चले गए । हमे हमारे कुंदन पर गर्व है उसने चीनी सेना को मुंहतोड़ जवाब देते वीरगति को प्राप्त हूए । उक्त बातें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का प्रतिनिधिमंडल राज्य सचिव मंडल सदस्य ओम प्रकाश नारायण ने गुरुवार को आरण पहूंच शहीद के परिजनों से मिलने के दौरान कही । कहा धन्य हैं ऐसे माता पिता जिन्होंने कुंदन जैसे वीर सपुत को जन्म दिया । ऐसे वीर सपूतों को हम उनकी शहादत को कोटि-कोटि नमन करते हैं। वहीं इस दौरान उनके साथ राज्य परिषद सदस्य कामरेड सुरेश्वर सिंह , कामरेड प्रभु लाल दास , शंकर कुमार ने शोकाकुल परिवार से मिलने एवं संवेदना प्रकट किया ।