मदरलैंड संवाददाता, दरौंदा(सीवान)

दरौंदा(सीवान) ।रमजान पर्व को लेकर मंगलवार को स्थानीय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह तथा बीडीओ रीता कुमारी ने किया। बैठक में उपस्थित दोनों समुदाय के लोगों के साथ चर्चा में 25 अप्रैल से शुरू होने वाले पवित्र माह रमजान में रोजा और इबादत में आने वाली समस्याओं पर विचार विमर्श हुई।बीडीओ रीता कुमारी ने कहा कि मोहल्ले में उचित दर पर जरूरी सामान मुहैया कराया जाएगा। कोरोना जैसी महामारी से जंग में हर किसी को एहतियात बरतने की अनुरोध की गई,बीडीओ ने कहा कि पवित्र माह रमजान में किसी तरह की कोई परेशानी नही आने दी जाएगी। सभी को सोशल डिस्टेंस और लॉकडाउन को ख्याल में रखते हुए पर्व मनाने की बात कही गई हैं।बैठक में बीडीओ रीता कुमारी,थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह,अजय कुमार, मुन्ना कुमार,विजय कुमार, सुमित कुमार,मुखिया नेमूलहक सिद्दीकी समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Click & Subscribe

Previous articleदेवघर: लॉक डाउन के दौरान डीसी के निर्देश को नही मानते संत जेवियर्स और संत फ्रांसिस स्कूल ,शिक्षा विभाग सख्त
Next articleबारिश के कारण फसलों को क्षति, खेत में हीं जमने लगा गेहूं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here