नई दिल्ली। चाइनीज कंपनी शाओमी का फ़ोन शाओमी एमआई 10 आई आज लॉन्च होने वाला है। भारत में लांच होने वाला यह एमआई 10 सीरीज का तीसरा फोन है। दो फोन एमआई 10 और एमआई 10 टी पहले ही लॉन्च किए जा चुके हैं। इन तीनों फोन में 108 मेगापिक्शल कैमरा सेटअप है। शाओमी एमआई 10आई का लॉन्च आज दोपहर 12 बजे होगा। लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी की साइट और इसके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल के जरिए की जाएगी।एमआई 10आई को कंपनी ने पेसीफीक सनराइज और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में टीज किया है।
शाओमी इंडिया के हेड मनु कुमार जैन ने एमआई 10आई कंफर्म किया है कि एमआई 10आई की कीमत देश में 30,000 रुपये के अंदर होगी। इस फोन में ओक्टा-कोर क्वालकाम स्नैपड्रेगन 750जी चिपसेट का सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन में ब्रांड न्यू 108 एमपी कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। फोन के रियर पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जो गोल कैमरा मॉड्यूल के साथ आएगा। फोन एंड्रायड 11 आउट ऑफ द बॉक्स के साथ शाओमी के एमआईयूआई 12.5 सपोर्ट के साथ आएगा। इस फोन में अड्रेनो 619 जीपीयू का सपोर्ट दिया जा सकता है। इसका प्राइमरी कैमरा 108एमपी का होगा। इसके अलावा 8एमपी अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ 120° फील्ड ऑफ व्यू, 2एमपी डेप्थ सेंसर, 2एमपी मैक्रों लेंस का सपोर्ट मिलेगा।
सेल्फी के लिए 16एमपी का कैमरा दिया जा सकता है। एमआई 10आई की बैटरी की बात करें तो फोन में 4,820एमएएच बैटरी सपोर्ट मिलेगा, जो 33डब्ल्यू फास्ट चार्जर के साथ आएगा।लुक्स की बात करें तो ये फ़ोन रेडमी नोट 9 प्रो 5 जी जैसा दिखता है। हालांकि, कंपनी का कहना है कि फोन को भारतीय बाजार के लिए कस्टमाइज किया गया है। जहां ‘10आई’ में ‘आई’ इंडिया के लिए है।
#gajraj

Previous article रॉयल एनफील्ड बाइक ने बनाए सेल के नए रेकॉर्ड -बंपर बिक्री में क्ला‎सिक, मेटयोर का रहा जलवा
Next articleनवजात शिशुओं की गर्भनाल से संभव हैं कोरोना वायरस का इलाज, शोध में खुलासा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here