नई दिल्ली। र्स्माटफोन बनाने वाली चाइनीज कंपनी शाओमी के फोन एमआई 11प्रो के बारे में बड़ी जानकारी सामने आई है। इस मोबाइल फोन के बैक में दिए गए कैमरा सेटअप में एक पेरिस्कोप लेंस भी लगा मिलेगा। शाओमी ने एमआई 11 को कुछ दिन पहले की लॉन्च किया है, लेकिन एमआई 11प्रो फरवरी में लॉन्च हो सकता है। हाल में इस फोन की एक लीक सामने आई है। इस लीक में फोन के बैक पैनल डिजाइन को देखा जा सकता है।
लीक के अनुसार फोन क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ के साथ आएगा और इसमें एक पेरिस्कोप लेंस भी मिलेगा। मी 11 प्रो के बैक पैनल डिजाइन को दिखाने वाले पोस्टर को मायड्राइवर्स ने शेयर किया है। लीक की मानें तो फोन में रेक्टैंगुलर डिजाइन का बड़ा कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इसमें हॉरिजॉन्टल डिजाइन में चार सेंसर लगे हैं। फोन में दिया गया पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस 120एक्स जूम के साथ आएगा। फोन में दिए गए कैमरा कितने मेगापिक्सल के होंगे, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, पिछली लीक्स के अनुसार फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। यह 4:1 पिक्सल बाइनिंग वाला आउटपुट देगा। ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि फोन में कंपनी 200 मेगापिक्सल के सेंसर ऑफर कर सकती है। यह 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल शूटर या एक 48 मेगापिक्सल का टेलिफोटो शूटर भी हो सकता है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर भी मिल सकता है।
फोन के बारे में आई पिछली लीक्स में दावा किया गया था कि इस फोन में हाल में लॉन्च हुआ स्नैपड्रैगन 888 एसओसी प्रोसेसर मिलेगा। वहीं, फोन के बैटरी के बारे में कहा जा रहा है कि इसमें 55 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ 4970 एमएएच की बैटरी मिल सकती है। लीक पोस्टर के अनुसार मी 11 प्रो ब्लू और सिल्वर ग्लॉसी कलर ऑप्शन में आ सकता है। इसी बीच डिडिटल चैट स्टेशन ने अपनी लीक में कहा है कि मी 11 प्रो में मी 11 जैसी स्क्रीन मिल सकती है। अगर ऐसा होता है को मी 11 प्रो में हमें 1440×3200 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.81 इंच का 2के डब्ल्यूक्यूएचडी अमोलेड डिस्प्ले देखने को मिल सकता है।

#gajraj

Previous article एमजी हेक्टर ला रही हिंग्लिश वॉयस कमांड वाली कार -35+ हिंग्लिश कमांड को समझ सकती है यह कार
Next article9 जनवरी 2021

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here