नई दिल्ली। चाइनीज कंपनी शाओमी ने अपनी मी 11 सीरीज में 30 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन्स बेच दिए हैं। कंपनी ने एमआई 11,एमआई11 प्रो और एमआई11 अल्ट्रा स्मार्टफोन्स की 30 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर डाली। इस बारे में कंपनी का कहना है कि चीन में इन तीनों फोन्स की बिक्री के चलते चीन में कंपनी का मार्केट शेयर खासा अच्छा रहा है।
हालांकि, शाओमी ने यह खुलासा नहीं किया है कि तीनों फोन्स की अलग-अलग कितनी यूनिट्स बिकीं। चीनी टेक मार्केट में शाओमी का दबदबा लगातार बढ़ रहा है। और इसकी वजह है कई हाई-ऐंड और हाई-परफॉर्मेंस वाले प्रॉडक्ट्स का लगातार आना और इसके साथ ही बेहतरीन आफ्टर-सेल्स एक्सपीरियंस। कंपनी चीन के बाहर भी कई बाजारों में तेजी से अपना मार्केट बढ़ा रही है। शाओमी मी स्टोर की बात करें तो दुनियाभर के कई देशों में यूजर्स के लिए यह बेहतरीन एक्सपीरियंस प्रोवाइड कर रहे हैं। मी स्टोर के विस्तार के चलते कई मार्केट्स में कंपनी को रिकॉर्ड सेल देखने को मिल रही है।
मी 11 अल्ट्रा की खासियत की बात करें तो इसमें दमदार स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट है जो 5जी सपॉर्ट करता है। इन फोन्स में दमदार बैटरी परफॉर्मेंस के साथ फास्ट चार्जिंग क्षमता मिलती है।गौर करने वाली बात है कि मी 11 की बिक्री जनवरी में शुरू हुई थी। जबकि मी 11 प्रो और मी 11 अल्ट्रा स्मार्टफोन्स को मार्च में लॉन्च किया गया था।

Previous articleआईक्यू ओओ नियो5 लाइट लॉन्च, लेटेस्ट एडिशन में 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की सु‎विधा
Next articleकरीना कपूर ने फैंस को दी कोविड में उम्मीद न छोड़ने की सलाह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here