ढाका। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को उम्मीद है कि आईपीएल से वापस लौटे ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज से पहले 14 दिन की संस्थागत क्वारंटीन अवधि में राहत मिल सकती है। बांग्लादेश तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए 16 मई से अपना पूर्ण शिविर लगाने वाला है। यदि बीसीबी बांग्लादेश के स्वस्थ्य सेवा महानिदेशालय को संतुष्ट कर लेने में असफल रहता है तो ढाका में दो अलग अलग होटलों में पृथकवास से गुजर रहे शाकिब और मुस्ताफिजुर के पास 23 मई से शुरू होने वाले पहले एकदिवसीय की तैयारी के लिए तीन दिन का समय रहेगा। वहीं इससे पहले बांग्लादेश के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के अधिकारियों ने कहा था कि दोनों ही खिलाड़ियों को सरकार द्वारा निर्धारित क्वारंटीन सेंटर में अपना क्वारंटीन समय पूरा करना होगा। इसमें कोई राहत नहीं दी जाएगी। मुस्ताफिजुर ने कहा था कि वह एक बायो बबल के बाद दूसरे बायो बबल में जाकर थक गये हैं। मुस्ताफिजुर के अलावा कुछ और भी खिलाड़ी हैं जो बायो बबल से प्रभावित हुए हैं। वहीं बीसीबी के मुख्य कार्यकारी निजामुद्दीन चौधरी ने कहा था, मुझे लगता है कि हम चीजों को अलग अंदाज में देख रहे हैं जहां तक क्वारंटीन अवधि में राहत की बात है तो उसमें राहत की संभावना नहीं है क्योंकि अंतररष्ट्रीय क्रिकेट में महामारी के समय में कठोर प्रोटोकॉल होते हैं। चौधरी ने कहा, मुस्ताफिजुर और शाकिब भारत से आने के बाद क्वारंटीन में हैं और आपको यह जानकर ख़ुशी होगी कि दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि हम उन्हें मना पाएंगे कि उन्हें उनकी क्वारंटीन अवधि में राहत मिले और वे अपने अभ्यास में लौट आयें।

Previous articleसिप्ला ने कोरोना की दवा बनाने एली लिली से समझौता किया
Next articleसुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने किया टीकाकरण नीति का बचाव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here