दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम की कप्तान स्टेफनी टेलर को पुरुष और महिला वर्ग का जुलाई महीन का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया हैं। खेल के तीनों प्रारूपों में शाकिब के अच्छे प्रदर्शन की सहायता से ही बांग्लादेश ने पिछले माह जिंबाब्वे से सीरीज जीती थी। जिंबाब्वे के खिलाफ बांग्लादेश की जीत के दौरान शाकिब ने नाबाद 96 रन बनाये थे। इसके साथ ही तीन विकेट भी लिए थे। बांग्लादेश ने जिंबाब्वे के खिलाफ टी20 श्रृंखला भी जीती थी। वह आईसीसी पुरुष टी20 रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर भी रहे हैं। शाकिब ने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की दौड़ में आस्ट्रेलिया के मिशेल मार्श और वेस्टइंडीज के हेडन वाल्श जूनियर को पीछे छोड़ा।
वहीं टेलर की कप्तानी में ही वेस्टइंडीज की महिला टीम ने पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम को एक दिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में हराया था। इस दौरान ही टेलर टीम की अपनी साथी हेली मैथ्यूज और पाकिस्तान की फातिमा सना को पीछे छोड़कर महीने की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर बनीं थीं। पाकिस्तान के खिलाफ चार एक दिवसीय मैचों में टेलर ने 175 रन बनाने के साथ ही तीन विकेट भी लिए थे।

Previous articleफ्रैंकलिन टेम्पलटन एमएफ ने छह बंद योजनाओं के निवेशकों को 21,000 करोड़ लौटाए
Next articleमेजर ध्यानचंद अवार्ड खेल सम्मान समारोह 28 को

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here