झुण्डपुरा । शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झुण्डपुरा में शासन के निर्देशानुसार आज दिनांक 18 दिसंबर 2020 से शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झुण्डपुरा में न तो कक्षाओं का संचालन किया गया ना ही पालक शिक्षक संघ की बैठक ली गई। ज्ञातव्य हो कि शासक के निर्दशानुसार आज से हाईस्कूल एवं हायरसेकंडरी विधालयों में नियमित रूप से कक्षाओं का संचालन किया जाना था तथा आज ही शिक्षक पालक संघ की बैठक कर छात्रों के परीक्षा परिणाम पर चर्चा की जानी थी लेकिन प्राचार्य की उदासीनता के चलते शासन के आदेश का पालन करना भी आवश्यक नहीं समझा गया। विधालय के लगभग सभी कक्षों में 12:30 बजे ताले लगे थे एक कक्ष खुला हुआ था जिस मे एक भी छात्र नहीं था साथ ही कोरोना संक्रमण को रोकने की दिशा में भी किसी प्रकार की कोई सावधानी दिखाई नहीं दी। ना तो हाथ धोने की व्यवस्था प्राचार्य द्वारा की गई है न ही विधालय के कक्षो को सेनेटाइजर कराया गया है यहां तक कि कक्षाओं मे छात्रों छात्राओं को सोशल डिस्टेंस के साथ बिठाने तथा मास्क की भी व्यवस्था नहीं की गई हैं तथा हाथ धोने के लिए साबुन, पानी तथा टोबिल तथा सेनेटाइजर की भी व्यवस्था नहीं की गई है। विशेषज्ञ शिक्षक अशोक गोड़,दिलीप शर्मा तथा अतिथि शिक्षकों द्वारा जो दो चार छात्र छात्रा आयी थी उन छात्रों की समस्याओं का निराकरण किया गया ।पालक शिक्षक संघ मीटिंग का आयोजन शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में किया जाना था जिसमें पालकों से छात्रों के परीक्षा परिणाम के संबंध में चर्चा की जानी थी ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों का पालक शिक्षक संघ की बैठक में उपयोग किया जाना था लेकिन इसका आयोजन नहीं किया गया।














