भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा है कि दिल्ली के शाहीन बाग और कोलकाता के पार्क सर्कस में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (NRC) के विरोध में बैठे लोगों में से ज्यादातर बांग्लादेशी और पाकिस्तानी हैं। सिन्हा ने कहा है कि, ‘

उन्होंने कहा है कि वे बच्चों और महिलाओं को ढाल के रूप में उपयोग करके विरोध कर रहे हैं। हाल ही के वीडियो से पता चला है कि वे भारत को बाँटना करना चाहते हैं और असम को भारत से काटकर अलग करना चाहते हैं। क्या देश में रहने वाले लोग कभी इस देश को बांटने की बात कह सकते हैं?। उन्होंने आगे कहा कि, ‘आज मैं उन नेताओं से भी पूछता हूं जो शाहीन बाग गए थे, क्या आप वहां उन तत्वों का समर्थन करने गए थे जो देश को तोड़ने की बात करते हैं?

आपको बता दें कि JNU के छात्र शरजील इमाम का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे शरजील असम को भारत से काटकर अलग करने की बात कहते नज़र आ रहे हैं। शरजील के इस बयान के बाद बड़ा बखेड़ा खड़ा हो गया है और लोग इस बयान को CAA के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन से भी जोड़कर देख रहे हैं।

Previous articleदुष्कर्म कांड के दोषी मुकेश की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
Next articleसरकार संविधान के मुताबिक काम करेगी : मंत्री अशोक चव्हाण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here