गणतंत्र दिवस के अवसर पर शाहीन बाग पहुंचीं रोहित वेमुला की मां राधिका वेमुला ने हजारों की भीड़ के बीच तिरंगा फहराया। वहीं इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार नागरिकता कानून के नाम पर सब लोगों में डर का माहौल बना रही है। जहां सबसे पहले प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और भाजपा सांसदों को ही अपनी नागरिकता साबित करनी चाहिए। वहीं उन्होंने इस आंदोलन में अन्य छात्रों की माताओं को भी साथ आने की अपील की। उन्होंने कहा कि वे जल्दी ही हिंदी सीखेंगी और प्रधानमंत्री से इस मुद्दे पर बहस करेंगी। उऩ्होंने कहा कि वे इस आंदोलन के साथ हैं।

जानकारी मिली है कि एक दुभाषिए की मदद से उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि वे स्विस बैंक से पैसे लाएंगे और सबके बीच बांटेंगे लेकिन उन्होंने कुछ व्यापारियों को पैसे लेकर देश से भागने दिया। जंहा अब प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि क्या सरकार अभी तक स्विस बैंक से पैसे वापस ले आ पाई है, या नहीं।

वहीं उन्होंने कहा कि सरकार जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय के छात्रों को अर्बन नक्सल बताकर उन पर हमले कर रही है। यह बेहद अन्यायपूर्ण है। उन्होंने अन्य छात्रों की माताओं से भी अपने साथ आंदोलन में साथ आने के लिए कहा है।

Previous articleअलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रों ​का धरना प्रदर्शन समाप्त
Next articleपद्मश्री से नवाजे गये बॉलीवुड गायक अदनान सामी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here