केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ हाई लेवेल मीटिंग कर रहे हैं। यह मीटिंग गृह मंत्रालय में हो रही है। मीटिंग में इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) प्रमुख अरविंद कुमार और अर्धसैनिक बलों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित हैं। जानकारी के अनुसार, मीटिंग में सुरक्षा को लेकर चर्चा हो रही है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुवार को आतंकी संगठन ISIS के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया। तीनों आतंकियों की गिरफ्तारी एनकाउंटर के बाद वजीराबाद से हुई है। इनके पास से हथियार बरामद किए गए। गिरफ्तार किए गए तीनों आतंकी तमिलनाडु के रहने वाले हैं। आतंकी पहले भी आपराधिक वारदात को अंजाम दे चुके हैं। गिरफ्तार तीनों आतंकियों ने वर्ष 2014 में एक हिंदू नेता का क़त्ल कर दिया था। हिंदूवादी नेता के क़त्ल के बाद 6 लोग तमिलनाडु से फरार चल रहे थे।

वहीं, देश के नामी संस्थानों में एक दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में रविवार शाम को जमकर हिंसा हुई। नकाबपोश हमलावरों ने हॉस्टल में जाकर धावा बोल दिया। इस हमले में कई छात्र घायल हो गए। JNU में हुई इस हिंसा को लेकर पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने कड़ी निंदा की। हालांकि, घटना के 4 दिन के बाद भी हमला करने वाले नकाबपोशों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है।

Previous article‘टू नेशन थ्योरी’ न तो जिन्ना ने बनाई, न ही सावरकर ने : पीडीपी नेता
Next articleJNU हिंसा पर बोलीं उमा भारती, देश में कुछ ऐसे सांप हैं जो तादाद में तो कम हैं, किन्तु जहरीले बहुत हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here