इस मीटिंग में अमित शाह, पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिल्ली भाजपा के चुनाव प्रभारी प्रकाश जावडेकर, श्याम जाजू, प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी, दिल्ली संगठन मंत्री सिद्धार्थन, विजय गोयल, बिजेंदर गुप्ता और अनिल जैन उपस्थित रहे। सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि इस मीटिंग में विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा हुई है। ऐसा बताया जा रहा है कि बैठक में तक़रीबन 45 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर विस्तृत विचार विमर्श हुआ। कुछ सीटों पर एक तो, कुछ पर दो-दो नामों पर मंथन हुआ। दिल्ली भाजपा की ओर से तैयार उम्मीदवारों की सूची, केंद्रीय सर्वे और जनता के सर्वे के फीडबैक के आधार पर प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा की गई है।
खबर है कि इस बार भाजपा की सूची में नए चेहरों पर जोर रहेगा ऐसे में कुछ चौकाने वाले नाम भी सामने आ सकते हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि बची हुई सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा के लिए आज (सोमवार) को फिर मीटिंग होगी। उसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी।