केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। अमित शाह ने कहा कि भारत हमेशा देश के वीरों और उनके परिवारों का शुक्रगुजार रहेगा। पुलवामा हमले की पहली बरसी पर गृहमंत्री अमित शाह ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि, मैं पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। भारत हमेशा देश के वीरों और उनके परिवारों का शुक्रगुजार रहेगा जिन्होंने मातृभूमि की संप्रभुता और अंखडता के लिए बलिदान दिया।

पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा कि, 2019 के कायर पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को याद कर रहा हूं। भारत कभी उनके बलिदान को नहीं भूलेगा। पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट खड़ा है और हम इसके खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रखेंगे।

बता दें कि पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को हुए आतंकी संगठन जैश ए मुहम्मद (जैश) के आत्मघाती हमलावर ने CRPF के काफिले पर हमला किया था। इस आतंकी हमले में 40 से अधिक जवान शहीद हुए थे। जिसके बाद इंडियन एयरफोर्स ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक करते हुए आतंकी ठिकानों पर बम बरसाए थे।

Previous articleशाहीन बाग के लोग पीएम मोदी के साथ मनाना चाहते हैं वैलेंटाइन डे
Next articleनाटो ने सुरक्षा को लेकर उठाया ये महत्वपूर्ण कदम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here