मदरलैंड संवाददाता, गोपालगंज।

गोपालगंज। जिले के नगर पंचायत बरौली, मीरगंज, कटेया के 187 नियोजित शिक्षकों का अक्टूबर 2019 से वेतन भुगतान लंबित है। वेतन भुगतान की मांग को लेकर मीरगंज नगर पंचायत के टीईटी शिक्षक बलिराम प्रसाद एवं बरौली नगर पंचायत के शिक्षक सत्येंद्र कुमार लगातार 5 दिन से जिला शिक्षा विभाग कार्यालय के समक्ष धरना दे रहे हैं। टीईटी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि राज्य निधि से वेतन पाने वाले नगर पंचायत के 187 नियोजित शिक्षकों का आवंटन के अभाव में अक्टूबर 2019 से वेतन भुगतान लंबित है। इनके आवंटन के लिए टीईटी शिक्षक संघ के द्वारा अपर मुख्य सचिव आर के महाजन एवं निदेशक प्राथमिक शिक्षा को पत्र लिखकर आवंटन यथाशीघ्र भेजने की मांग की गई है। लेकिन अभी तक नगर पंचायत के नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं होने से आर्थिक संकट के कारण भुखमरी के कगार पर हैं। इसके संबंध में डीपी स्थापना अनिल कुमार द्विवेदी का कहना है कि अक्टूबर एवं नवम्बर 2019 के वेतन भुगतान के लिए आवंटन शिक्षा विभाग द्वारा प्राप्त हुआ है। 2 माह का वेतन भुगतान यथाशीघ्र किया जाएगा। जबकि डीपीओ स्थापना द्वारा उप सचिव शिक्षा विभाग को अक्टूबर 2019 से फरवरी 2020 तक के वेतन भुगतान के लिए पर्याप्त आवंटन की मांग की गई थी। अनिश्चितकालीन धरना दे रहे नियोजित शिक्षकों का कहना है कि जब तक अक्टूबर से जनवरी 2020 तक का वेतन भुगतान नहीं किया जाएगा । तब तक यह धरना जारी रहेगा।

Click & Subscribe

Previous articleलोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लॉकडाउन में केंद्र सरकार के फ़ैसले के बाद भी नए राशन कार्ड धारकों का नाम नहीं जोड़ने से परेशान हैं चिराग़। 
Next articleअब बिना मॉस्क पहने बाहर निकलें तो लगेगा जुर्माना ,सोशल डिस्टनसिंग व स्वच्छता से ही कोरोना को दी जा सकती मात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here