मदरलैंड संवाददाता, बेतिया
बेतिया: शिक्षक नियोजन शेड्यूल का अक्षरसः पालन हो, इसके लिए शिक्षक अभ्यर्थियों ने डीएम, डीईओं एवं डीपीओ कार्यालय में सोमवार को अपने मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा। दरअसल, राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षकों का नियोजन सुनिश्चित होना प्रक्रियाधीन है। गत वर्ष अगस्त महीने से प्रारंभ हुई यह बहाली अभी तक सम्पन्न नहीं हुई है। अभ्यर्थी सुनिल कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा की बहाली के निश्चित तिथि तक पूरा न होने में नियोजन इकाईयों की लेट-लतीफी भी एक बड़ा कारण है। बिहार शिक्षक बहाली मोर्चा के प्रदेश संयोजक सोनू कुमार सोनी ने बताया की शिक्षा विभाग के प्राथमिक निदेशक द्वारा जारी शिड्यूल में 31 अगस्त तक इस नियोजन प्रक्रिया को पूर्ण कराना है। इसके लिए सभी जिला के नियोजन इकाई को अपने समस्त क्रियाकलापों को निर्धारित तिथि के भीतर पूर्ण करना अनिवार्य होगा। यदि नियोजन इकाइयों की लेट-लतीफी से तिथि आगे बढ़ती है तो यह बहाली निश्चित ही चुनाव व आचारसंहिता की भेंट चढ़ जाएगी। जिससे इस भर्ती से जुड़े करीब एक लाख बेरोजगार युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो जायेगा। उन्होंने कहा की तय समय सीमा के भीतर नियोजन की प्रक्रिया सम्पन्न नहीं हुई तो चरणबद्ध तरीके से राज्यव्यापी आंदोलन का शंखनाद होगा एवं चुनावी साल में सरकार के शिक्षा विरोधी नीतियों का जमकर विरोध जारी रहेगा। मौके पर सुनिल कुमार, जवाहर कुमार, बृजेश कुमार, श्वेत सौरभ, छोटेलाल कुमार, मंजेश कुमार, राजू कुमार, सोनू शर्मा, निधि कुमारी, अनुश्री मौजूद थे।
Previous articleपार्टी ने मुझे बेतिया विधानसभा से उम्मीदवार बनाकर मुझे सम्मान दिया हैः परवेज
Next articleनितीश, मोदी सरकार गरीबों को रोजगार देने मे पुरी तरह विफल- माले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here