मदरलैंड संवाददाता,
- जवाहर नवोदय के प्रवेश परीक्षा में सफल पांच छात्रों हुए सम्मानित
गोपालगंज। फुलवरिया प्रखंड के मिश्र बतरहा बाजार स्थित संचालित न्यू ज्ञानलोक कॉम्पिटिशन स्कूल में जवाहर नवोदय विद्यालय के सफल छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे फुलवरिया थानाध्यक्ष मनोज कुमार व श्रीपुर ओपी अध्यक्ष मुकेश कुमार तथा स्कूल के एमडी पंचालाल गुप्ता ने संयुक्त रूप से वैदिक मंत्रोचार के बीच दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इसके पश्चात जवाहर नवोदय विद्यालय के पांच सफल छात्रों को मेंडल पहनाकर थानाध्यक्ष व ओपी अध्यक्ष ने सम्मानित किया। सफल छात्रों में भोरे प्रखंड के लछिचक गांव निवासी धर्मेंद्र कुशवाहा के पुत्र अभिषेक कुशवाहा, कल्याणपुर गांव के परतिया टोला निवासी विनोद यादव का पुत्र शशि कुमार, रूपछाप गांव निवासी हीरालाल यादव का पुत्र आकाश यादव , बिठुआ गांव निवासी विजय चौरसिया का पुत्र चिन्मय कुमार तथा फुलवरिया प्रखंड के दुबवलिया गांव निवासी अरविंद कुमार गुप्ता की पुत्री खुशबू कुमारी शामिल हैं। इस दौरान थानाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा एक बुनियादी जरूरत है। जो कि समय की दौर में समाज के मध्यवर्गीय तथा गरीब तबके के लोगों की पहुंच से बाहर होती जा रही है। इसलिए शिक्षा को जितना हो सके उसे सस्ता एवं सुगम बनाने की जरूरत है। वही ओपी अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि लॉक डाउन के पश्चात विद्यालय के छात्र छात्राओं को मिल जुल कर नित्य स्कूल में आएं साथ पढ़े और साथ में खाएं रंग बिरंगी प्यारी सी दुनिया को एक साथ मिलकर इसे सजाएं। वही विद्यालय के एमडी पंचालाल गुप्ता ने कहा कि छात्र-छात्रा कुम्हार के उस मिट्टी के समान होते हैं उन्हें जैसे गढ़ा जाए वैसे हो जाते है। मौके पर वरिष्ठ शिक्षक राजेश कुमार, चन्दन कुमार सिंह, अल्ताफ हुसैन, आनंद देव पांडेय, राकेश यादव, दिलीप गुप्ता, सुरकेश यादव, आत्मा प्रसाद, गम्भा पहलवान तथा लालू कुमार के अलावे अन्य अभिभावक मौजूद रहे।