जबलपुर। म.प्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री अतुल मिश्रा द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि जबलपुर जिले के अंतर्गत अनेक स्वूâलों में प्रिंसिपल द्वारा शिक्षकों की सेवा पुस्तिका अनुमोदन के नाम पर हजारों रूपयों की वसूली की जा रही है,जिससे शिक्षकों में भारी आक्रोश व्याप्त है। कर्मचारी संगठन ने वरिष्ठ अधिकारियों से ऐसे भ्रष्ट प्रिंसिपल जो सेवा पुस्तिका अनुमोदन के नाम पर उगाही कर रहे है उनके ऊपर कार्यवाही करने की मांग की है। संघ के मनोज शर्मा,एस.के प्रधान,भागचंद कोरी,के.के.डेहरिया, नरेन्द्र जायसवाल,रत्नेश मिश्रा,शिवकुमार दीक्षित,लक्ष्मण काछी,जयप्रकाश तिवारी, राकेश मिश्रा, राजेश गुप्ता, रमाकांत तिवारी, उमाचरण झारिया, अमित कुररिया, देवेन्द्र राजपूत, सुनील पटैल,एस.के.प्रधान, सत्येन्द्र भट्ट,आशीष लाल, सुरेश पांडे,संतलाल तेकाम,योगेन्द्र मिश्रा, इकबाल खान,अजय झरिया,अनवर खान आदि ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी द्वारा ऐसे भ्रष्ट प्रिंसिपलों पर कार्यवाही न होने भ्रष्ट प्रिंसिपलों का घेराव करेंगे।

Previous article मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना से मिली मदद से अरविंद जाटव के जीवन में आया बदलाव “खुशियों की दास्तां”
Next article निगम प्रशासन स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारीयों में मस्त आवास योजना के हितग्राही किश्त के लिए परेशान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here