नई दिल्ली । चाइनीज कंपनी शियोमी ने अपनी नई एमआई 11 सीरीज़ के चार नए स्मार्टफोन्स एमआई 11 अल्ट्रा, एमआई 11आई, एमआई 11 लाइट और एमआई 11लाइट 5जी लॉन्च कर दिया है। इनमें से एमआई 11 सबसे बेहतरीन और पावरफुल प्रीमियम स्मार्टफोन है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है, और ये पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें कैमरे के लिए सैमसंग का लेटेस्ट आईएसओसेल जीएन2 सेंसर दिया गया है। प्रीमियम है फोन की कीमत: कीमत की बात करें तो एमआई 11 अल्ट्रा को 5,999 युआन की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है, जो कि 66,207 रुपये के करीब होता है। ये कीमत इसके 8 जीबी रैम+ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। वहीं इसके 12 जीबी रैम+ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 6499 युआन (करीब 72,000 रुपये) और 12 जीबी रैम+512 जीबी स्टोरेज वेरियंट 6,999 युआन (करीब 77,500 रुपये) में पेश किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक मी 11 अल्ट्रा के सभी वेरिएंट की बिक्री चीन में 2 अप्रैल से शुरू होगी। एमआई 11 अल्ट्रा में 6.7 इंच ई4 अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो कि क्यूएचडी+ रेजोलूशन से लैस है। इसके स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ का है। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन और डॉल्बी विज़न सपॉर्ट दिया गया है। मी 11 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है। कैमरे के तौर पर एमआई 11 अल्ट्रा में दमदार ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में सैमसंग जीएन2 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 48 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स586 अल्ट्रा वाइड और टेलिमैक्रो कैमरे दिए गए हैं। अल्ट्रा नाइट फोटो की बात की जाए तो इसमें 50 मेगापिक्सल सेंसर के साथ बेहद क्लीन और कलरफुल फोटोज मिलेंगी। सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का पंच होल कैमरा मिलता है। कंपनी का दावा है कि मी 11 अल्ट्रा कम रोशनी में बेहतरीन फोटो क्लिक कर सकता है। एमआई 11 अल्ट्रा से 8के वीडियो कैप्चर की जा सकती है। पावर के लिए एमआई 11 अल्ट्रा में 5000एमएएच की बैटरी दी गई है, जो कि 67 डब्ल्यू के वायर्ड और वायरलैस चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है।एमआई 11 अल्ट्रा आईपी 68 रेटिंग के साथ आता है और इसमें हार्मन कार्डन स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। फोन में 8 जीबी रैम व 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी और 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है।

Previous articleम‎हिंद्रा ईकेयूवी 100 147 किमी की रेंज तय करने में सक्षम भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है यह
Next articleमोटोरोला जल्द ही लॉन्च करेगी एक और धांसू फोन स्टालस पेन के साथ कई खास फीचर्स है फोन में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here