अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा शिल्पा का
मुंबई। बालीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, इस वीडियो में शिल्पा शेट्टी का एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है। शिल्पा शेट्टी के साथ इस वीडियो में उनका हेयर स्टाइलिस्ट भी है। इस वीडियो में शिल्पा शेट्टी अपने हेयर स्टाइलिस्ट के उस समय झापड़ रसीद कर देती हैं जब वह उनके बाल बना रहा होता है। शिल्पा शेट्टी को इस अंदाज में देखकर हर कोई हैरान रह जाता है।शिल्पा शेट्टी के स्टाइलिस्ट फ्लोरियन हरेल ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो के साथ फ्लोरियन ने लिखा है, ‘हेयर टच अप 1723456123 घंटों की शूटिंग के बाद कुछ इस तरह…’ हालांकि शिल्पा शेट्टी और उनके हेयर स्टाइलिस्ट ने यह फनी वीडियो बनाया है, जिसमें दोनों मस्ती करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि शिल्पा शेट्टी की जल्द ही दो फिल्में आने वाली हैं। शिल्पा शेट्टी की एक फिल्म ‘निकम्मा’ है और दूसरी फिल्म ‘हंगामा 2’ है जिसमें वह परेश रावल के साथ काम कर रही हैं। इस तरह शिल्पा शेट्टी लंबे अरसे बाद सिल्वरस्क्रीन पर वापसी करने जा रही हैं। मालूम हो ‎कि शिल्पा शेट्टी अकसर अपने अंदाज और स्वैग की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है।

Previous articleदीपिका के डांस का वीडियो खूब हो रहा वायरल
Next articleशहनाज ने बेबी बंप के साथ शेयर की फोटो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here