भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता से दूर रखने के लिए शिवसेना आए दिन नए नए पैंतरे आज़मा रही है, अब शिवसेना ने अजित पवार को मनाने के लिए उनके सामने एक नया ऑफर रखा है। सूत्रों के अनुसार, शिवसेना ढाई साल के लिए अजित पवार को मुख्यमंत्री पद देने के लिए तैयार हो गई है। सूत्रों का कहना है कि शिवसेना पांच वर्ष के लिए अपने मुख्यमंत्री पद की मांग छोड़ देने के लिए तैयार है।

विधायकों को होटलों में ठहराने का इंतज़ाम
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना ने अपने-अपने विधायकों को होटलों में ठहराने का इंतज़ाम किया है, ताकि भाजपा और एनसीपी का बागी गुट उनकी एकता में सेंध न लगा सके। शिवसेना ने अपने विधयकों को होटल ललित में, कांग्रेस ने जेडबल्यू मैरिअट में और एनसीपी ने अपने विधायकों को रिनेसां में रुकवाया है। उन्हें डर है कि भाजपा अपना संख्याबल बढ़ाने के लिए विधायकों को तोड़ सकती है।

होटल की घेराबंदी
शिवसेना नेता सुभाष देसाई पार्टी के विधायकों से संपर्क बनाए हुए हैं। होटल की घेराबंदी कर दी गई है और वहां से किसी MLA को बाहर जाने की अनुमति नहीं है। शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे के निर्देश पर विधायकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी मिलिंद नार्वेकर को सौंपी गई हैं। उद्धव के उत्तराधिकारी आदित्य ठाकरे भी विधायकों से मिलकर उनका मनोबल बढ़ाने में लगे हुए हैं।

Previous articleभारतीय जनता पार्टी ने शुरू किया ऑपरेशन लोटस
Next articleमहाराष्ट्र में सियासी दंगल के चलते कांग्रेस ने खोला मोर्चा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here