महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में उद्धव ठाकरे सरकार में कभी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी बताए जाने वाले अब्दुल सत्तार को मंत्री बनाए जाने पर सवाल उठने लगे हैं। शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ ने ही 1994 में प्रकाशित अपनी एक रिपोर्ट में अब्दुल सत्तार को दाऊद का करीबी बताया था। 25 साल पुरानी सामना की यह रिपोर्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और शिवसेना के नेताओं को इसका जवाब देते नहीं बन रहा है।

शेख सत्तार के दाऊद गिरोह से करीबी संबंध

बता दें कि सामना ने 11 जून, 1994 को ‘शेख सत्तार के दाऊद गिरोह से करीबी संबंध’ शीर्षक से रिपोर्ट प्रकाशित की थी। तब अब्दुल सत्तार कांग्रेस में थे और उन्होंने शिवसेना के पार्षद को चुनाव में हराया था। सत्तार औरंगाबाद जिले के सिल्लोड क्षेत्र से विधायक हैं। यही नहीं, 1993 के मुंबई विस्फोट मामले में मौत की सजा पाए याकूब मेमन के लिए दया का अनुरोध करने वाले विधायकों में भी सत्तार शामिल थे।

कांग्रेस से टिकट न मिलने पर नाराज सत्तार ने छोड़ी थी पार्टी..

गत वर्ष लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर सत्तार ने पार्टी छोड़ दी थी। बाद में वह शिवसेना में शामिल हुए और विधायक बन गए। सीएम उद्धव ठाकरे ने पहले मंत्रिमंडल विस्तार में अब्दुल सत्तार को कैबिनेट मंत्री बनाया है। इससे शिवसेना के नेताओं व कार्यकर्ताओं में भी नाराजगी है। उनका कहना है कि चुनाव से पहले पार्टी में आए नेता को इतनी जल्दी मंत्री बनाना ठीक नहीं है। औरंगाबाद क्षेत्र को मंत्रिमंडल में जगह ही देनी थी तो तीन बार के विधायक संजय शिरसाट को मंत्री बनाया जाना चाहिए था।

Previous articleदिल्ली : वरिष्ठ राकांपा नेता और पूर्व सांसद डीपी त्रिपाठी का निधन
Next articleबिहार में ठंड की मार, इन राज्यों में हुई हल्की बूंदा-बांदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here