महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर सियासी घमासान के बीच भाजपा नेता आज 2 बजे गवर्नर से मुलाकात करके प्रदेश में नई बनने वाले सरकार के बारे में वार्ता करेंगे। गवर्नर के साथ इस बैठक में भाजपा के बड़े नेता शामिल हो सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, RSS नेता भैय्याजी जोशी ने शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे से बात की। इस बातचीत के बाद हो सकता है कि आज शिवसेना-भाजपा के बीच कुछ वार्ता शुरू हो।
शिवसेना ने मातोश्री पर बुलाई बैठक
शिवसेना ने आज मातोश्री पर अपने विधायकों और वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई है। मीटिंग में सरकार बनाने और विधायकों को एक जगह रखने पर फैसला लिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के मुंबई आने की बात कही जा रही है। खड़गे कांग्रेस विधायकों के साथ चर्चा कर आगे की रणनीति निर्धारित करेंगे। कांग्रेस का एक गुट अब भी चाहता है कि प्रदेश में शिवसेना के नेतृत्व में सरकार बने और भाजपा को बाहर रखा जाए। इसके लिए वो बाहर से सपोर्ट दे सकती है।
पार्टियों की विधायकों पर नजर
फिलहाल आज की दिन महाराष्ट्र की सियासत के लिए बहुत गर्म दिन होने की उम्मीद है। भारतीय जहां शिवसेना के साथ या बिना शिवसेना के अपने पक्ष में विधायकों को जुटाने का प्रयास करेगी तो दूसरी पार्टियां जीतकर आए अपने विधायकों पर पूरी तरह से निगाह बनाकर रखेगी।