ठाणे। मुंबई से सटे कल्याण संसदीय क्षेत्र से शिवसेना के युवा सांसद डॉक्टर श्रीकांत शिंदे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने स्वयं सोशल मीडिया पर साझा की है. उन्होंने कहा है कि उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. स्वाथ्य उपचार शुरू है और उनकी स्थिति बेहतर है. सांसद शिंदे ने ये भी कहा है कि आप सभी के आशीर्वाद से वे कोरोना को मात देकर पुनः आप लोगों की सेवा में हाजिर होंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा है कि पिछले कुछ दिनों में जो लोग उनके संपर्क में आये हैं वे भी अपना कोरोना टेस्ट करवा लें. गौरतलब हो कि डॉक्टर श्रीकांत शिंदे शिवसेना के कद्द्वार नेता और राज्य के नगरविकास मंत्री व ठाणे जिले के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे के सुपुत्र हैं. आपको बता दें कि कोरोना के संकटकाल से ही सांसद श्रीकांत शिंदे ने अपनी जान की परवाह किये बगैर दिन-रात कोरोना मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा दिलाने के लिए स्वयं हर जगह मौजूद दिखे. वे लगातार लोगों को मूलभूत सुविधाएँ दिलवाने के लिए कार्यरत हैं.














