बीजिंग। भारत के साथ सीमा पर जारी तनाव के बीच चीन ने अपने वेस्टर्न थिएटर कमान के कमांडर को बदल दिया है।राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की वेस्टर्न थियेटर कमान का नया कमांडर जनरल वांग हेईजियांग को नियुक्त किया है। चीन ने वेस्टर्न थिएटर कमान के कमांडर को तब बदला है, जब पूर्वी लद्दाख में एशिया के दो सबसे बड़े मुल्कों के बीच तनाव जारी है।खबर के अनुसार चीनी सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की वेस्टर्न कमांड का मुख्यालय तिब्बत में स्थित है।चीनी सेना की यही कमांड भारत के लद्दाख से लेकर अरुणाचल तक फैले लाइन ऑफ कंट्रोल (एलएसी) पर तैनात हैं।जनरल वांग वेस्टर्न थियेटर कमान के प्रमुख का पद संभालने वाले चौथे कमांडर हैं।
शी ने जुलाई में जनरल श्यू क्विलियांग को वेस्टर्न थियेटर कमान का प्रमुख बनाया था।अब उनकी नई भूमिका क्या होगी, इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी।उससे पहले यह जिम्मेदारी पिछले वर्ष दिसंबर में जनरल झांग श्यूदांग को दी गई थी। जनरल वांग दिसंबर 2019 से अब तक तिब्बत सैन्य जिले के प्रमुख थे।
रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन के केंद्रीय सैन्य आयोग (सीएमसी) के अध्यक्ष शी जिनपिंग ने समारोह में पांच वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों को जनरल के पद पर प्रोन्नत किया है।पदोन्नत किए गए अधिकारियों में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के वेस्टर्न थिएटर कमांड के कमांडर वांग हैजियांग, पीएलए सेंट्रल थिएटर कमांड के कमांडर लिन जियानगयांग, पीएलए नेवी डोंग जून के कमांडर, पीएलए वायु सेना के कमांडर चांग डिंगक्यू, और पीएलए राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के अध्यक्ष जू शुकियांग शामिल हैं।

Previous articleतालिबानी शिक्षामंत्री का अजीब ज्ञान, आज पीएचडी और मास्टर डिग्री की जरुरत नहीं
Next articleचीन-तालिबान के वित्तीय लिंक पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने दिया यह जबाव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here