मुंबई । मुम्बई शेयर बाजार मंगलवार को तेजी के साथ बंद हुआ। सप्ताह के दूसरे ही कारोबारी दिन बाजार में ये उछाल दुनिया भर से मिले अच्छे संकेतों के साथ ही दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज , भारतीय स्टेट बैंक ,लार्सन टुब्रो महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में भारी लिवाली (खरीददारी) से आया है। इससे बीएसई सेंसेक्स 549 अंक से अधिक ऊपर आया। दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 549.62 करीब 0.94 फीसदी बढ़कर 58,960.60 अंक पर बंद हुआ। वहीं इसी प्रकार पचास शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 175.15 अंक तकरीबन 1.01 फीसदी बढ़कर 17,486.95 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले आज सुबह बाजार तेजी के साथ खुला और समय के साथ ही इसमें उछाल बढ़ता गया।
सेंसेक्स के शेयरों में सबसे ज्यादा लाभ में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) रहा। इसके अलावा, आईटीसी, नेस्ले इंडिया, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और लार्सन टुब्रो भी प्रमुख रूप से लाभ में रहे। वहीं एचडीएफसी लि., एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा और सन फार्मा के शेयर गिरे हैं।
दूसरी ओर एशिया के अन्य बाजारों की बात करें तो दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंग लाभ के साथ ही ऊपर आया है जबकि चीन के शंघाई कंपोजिट के शेयर गिरे हैं। वहीं यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी रही जबकि अमेरिकी शेयर बाजार वाल स्ट्रीट में भी यह हाल था। इसी बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.65 फीसदी नीचे आकर 91.02 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Previous article18 अक्तूबर 2022
Next articleजांच के नाम पर भड़की आम आदमी पार्टी, सौंपा ज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here