मुंबई। आर्थिक नरमी और कोरोना वायरस के प्रसार को लेकर निवेशकों के सावधानी भरे रवैये एवं वित्तीय प्रभावों की चिंता के चलते सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई का 30 कंपनियों के शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स 202.05 अंक यानी 0.49 प्रतिशत घटकर 41,055.69 अंक पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान इसमें 390 अंक का उतार-चढ़ाव देखा गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी 67.75 अंक यानी 0.56 प्रतिशत टूटकर 12,045.80 अंक पर बंद हुआ।

19 कंपनियों के शेयर गिरकर बंद

सेंसेक्स में शामिल 19 कंपनियों के शेयर गिरकर बंद हुए। जबकि 11 कंपनियों के शेयर में तेजी का रुख दिखा। सेंसेक्स में शामिल ओएनजीसी का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ आधा रह जाने के चलते कंपनी का शेयर सबसे अधिक 3.20 प्रतिशत तक गिर गया। इसके अलावा सन फार्मा, एनटीपीसी, बजाज ऑटो और एचडीएफसी के शेयर में 2.37 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं टाइटन, नेस्ले, टीसीएस, कोटक बैंक और टाटा स्टील के शेयर में 1.86 प्रतिशत तक का उछाल देखा गया। क्षेत्रों के आधार पर तेल एवं गैस क्षेत्र की कंपनियों के शेयर में 2.39 प्रतिशत तक, बिजली क्षेत्र की कंपनियों के शेयर में 1.76 प्रतिशत तक, रियल्टी क्षेत्र की कंपनियों के शेयर में 1.53 प्रतिशत तक और स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र की कंपनियों के शेयर में 1.50 प्रतिशत तक गिरावट दर्ज की गयी।

भारत की आर्थिक वृद्धि दर

मूडीज इंवेस्टर्स सर्विसेस ने 2020 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान 6.6 प्रतिशत से घटाकर 5.4 प्रतिशत कर दिया है। इससे भी निवेशकों की धारणा कमजो रही। इस बीच कोरोना वायरस से दुनियाभर में मरने वालों की संख्या करीब 1,800 पहुंच गयी। जबकि इससे प्रभावित लोगों की संख्या चीन में 70,000 से ज्यादा हो चुकी है। इस बीच ब्रेंट कच्चा तेल 0.07 प्रतिशत गिरकर 57.28 डॉलर प्रति बैरल रहा।

 

Previous articleमृदा स्वास्थ्यकार्ड से किसानों की प्रति एकड़ आय में 30,000 रुपये तक की बढ़ोतरी
Next articleसेबी ने नये फिनटेक उत्पादों का वास्तविक-वातावरण में नियंत्रित परीक्षण की अनुमति दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here