रुड़की। बीटी गंज रामलीला समिति की ओर से रविवार को रामलीला मंचन के शुभारंभ से पूर्व काली माता की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा को कमेटी के पदाधिकारियों ने विधि विधान से पूजन के शुरू कराया। शोभायात्रा में बैंड बाजों के साथ ही शामिल सीता, राम, हनुमान, लक्ष्मण की आकर्षक झांकियों ने हर किसी का मन मोह लिया! जगह-जगह श्रद्धालुओं ने फूलों की वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया! सीता-राम, हनुमान की झांकियों के आगे माथा टेक प्रसाद ग्रहण किया! झांकियां भी शामिल रही। शोभायात्रा रामलीला स्थल बीटी गंज से शुरू होकर मेन बाजार, आर्य कन्या, अंबर तालाब, नेहरू स्टेडियम से होते हुए जैन धर्मशाला स्थित रामलीला स्थल पर ही आकर संपन्न हुई। इस अवसर पर अध्यक्ष सुबोध गुप्ता, महामंत्री सौरभ सिंघल, पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन, नवनीत गर्ग, रजनीश गुप्ता, राकेश गर्ग, मनोज अग्रवाल, विशाल गुप्ता, राकेश गर्ग, शशिकांत अग्रवाल, अंशुल साहनी, प्रदीप जैन, सूरज नेगी आदि लोग उपस्थित रहे। समिति महामंत्री सौरभ सिंघल ने बताया कि शोभायात्रा के पश्चात रात्रि में विधिवत रूप से रामलीला का शुभारंभ शुरू कर दिया गया है! कोरोना नियमों के तहत ही दर्शकों को रामलीला में बैठाया जा रहा है! उन्होंने तमाम शहरवासियों से इसमें सहयोग देने तथा कोरोना नियमों के पालन की अपील की!

Previous article04 अक्टूबर 2021
Next articleश्री मद भागवत गीता कथा सुनने मात्र से हो जाता है जीवन धन्य: बतरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here