मदरलैंड संवाददाता, राँची

प्रवासी मजदूरों को नागपुर से लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन आज दिनांक 17 मई 2020 को हटिया स्टेशन पहुँची। इस ट्रेन से झारखंड के विभिन्न ज़िलों के प्रवासी मज़दूर अपने राज्य लौटे। प्रवासी मज़दूरों को विभिन्न बसों से उनके सम्बंधित ज़िलों के लिए रवाना किया गया।
मजदूरों को दिया गया नाश्ता और शीतल पेय
श्रमिक स्पेशल ट्रेन से नागपुर से हटिया पहुंचे मजदूरों की स्टेशन पर ही थर्मल स्कैनर से बॉडी टेंपरेचर को मापा गया। साथी इन मजदूरों को  ट्रेन से उतरते वक्त जिला प्रशासन की ओर से नाश्ता और शीतल पेय पदार्थ उपलब्ध कराया गया। सभी मजदूर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए स्टेशन से बाहर निकले और अपने जिले को जाने वाली बसों में बैठे।
बसों से प्रवासी मज़दूरों को किया गया रवाना
श्रमिक स्पेशल ट्रेन से हटिया पहुंचे प्रवासी मजदूरों को बसों से उनके जिलों के लिए रवाना किया गया। स्क्रीनिंग के बाद मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए संबंधित जिलों के बसों में बैठा कर उनके घर भेजा गया। जिला प्रशासन द्वारा वापस लौटे मजदूरों को अपने-अपने ज़िला भेजने के लिए कुल 57 बसों का इंतजाम किया गया था।
हर जिले के लिए अलग-अलग बसों की व्यवस्था
नागपुर से वापस लौटे प्रवासी मजदूरों को अपने घर भेजने के लिए रांची जिला प्रशासन की ओर से अलग-अलग कुल 57 बसों की व्यवस्था की गई थी। सुरक्षाबलों एवं दण्डाधिकारी की देख रेख में श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लौटे लोगों को उनके गृह जिला भेजा गया.
कुल 1243 प्रवासी मजदूर पहुँचे झारखंड
नागपुर से हटिया स्टेशन पहुंचे श्रमिक स्पेशल ट्रेन से अलग-अलग जिलों के कुल 1243 प्रवासी मजदूरों को बसों से उनके जिलों के लिए भेजा गया। आज ट्रेन से बोकारो जिला के 56, चतरा के 17,  देवघर के 02, धनबाद के 07, दुमका के 19, गोड्डा के 27, खूंटी के 11, लातेहार के 89, लोहरदगा के 14, रामगढ़ के 19, गढ़वा के 218, गिरीडीह के 22, पलामू के 277, पाकुड़ के 20, रांची के 199, साहिबगंज के 13, हज़ारीबाग के 108, सिमडेगा के 03, सरायकेला के 14, कोडरमा के 11, जमशेदपुर के 12, गुमला के 25 और पश्चिमी सिंहभूम के 60 प्रवासी मजदूर हटिया स्टेशन पहुंचे थे।

Click & Subscribe

Previous articleकोरोना से इस जंग में एक रोल मॉडल बन कर उभरा है रांची :-हेमन्त सोरेन
Next articleक्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्था पर भड़के तेजस्वी, कहा शर्म करो सरकार 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here