मदरलैंड संवाददाता, उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)

प्रमुख मांग है :-
* जरूरतमंद राशनकार्ड वाले परिवार को तत्काल दस हजार रुपये सहायता राशि
* बिहार के बाहर फंसे मजदूर, छात्र छात्राओं को उनके गृह जिला वापस भेजने की व्यवस्था कर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा बहाल की जाय
* आंधी तुफान व ओलावृष्टि में हुई फसल नुकसान की क्षतिपूर्ति
1 मई श्रम दिवस को मई दिवस, कामगार दिवस, अन्तरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के रूप में जाना जाता है। श्रमिक दिवस के अवसर पर उदाकिशुनगंज प्रखण्ड क्षेत्र के खाड़ा चौंक एवं नवटोल ग्राम में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अह्वान पर विभिन्न महत्वपूर्ण जनहितकारी  मांग को लेकर सीपीआई कार्यकर्ताओं द्वारा अंचल मंत्री कामरेड उमाकान्त सिंह के नेतृत्व में एकदिवसीय भुख हड़ताल पर पार्टी के अन्य कार्यकर्ता बैठे थे। यहां सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा गया था। उनकी महत्वपूर्ण मांगे थी
1. सभी गरीब मजदूर वर्ग के राशनकार्ड वाले परिवार को सरकार की ओर से तत्काल दस हजार रुपये सहायता राशि दी जाय।
2. बिहार के बाहर फंसे मजदूर छात्र छात्राओं को अतिशीघ्र उनके गृह जिला भेजने की व्यवस्था सरकार की तरफ से की जाय।
उनके स्वास्थ्य की देखभाल के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा बहाल हो। 3. किसान भाईयों को आंधी तुफान वर्षा व ओलावृष्टि में हुए फसल नुकसान की क्षतिपूर्ति अविलम्ब दी जाय। इन्हीं प्रमुख मांग को लेकर सीपीआई कार्यकर्ताओं का एकदिवसीय भुख हड़ताल रहा।

Click & Subscribe

Previous articleसेवानिवृत्त होने पर अंगवस्त्र देकर किया सम्मानित
Next articleकोविड-19 से मुकाबले को लेकर घर-घर सर्वे कार्य शुरू 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here