श्रीनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पंचायत जगेली स्थित मध्य विद्यालय जगेली के प्रांगण में संविधान दिवस एवं नशा मुक्ति दिवस मनाया गया। जिसमें विद्यालय परिवार की ओर से दिए गए पत्र के आलोक में पटना के निर्देशानुसार तथा जिला पदाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी के अनुपालन में सभी बच्चों द्वारा समयनुसार प्रभात फेरी निकाला गया।
इस दौरान प्रधानाचार्य बिजेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि सभी पोषक क्षेत्र का सहयोग सक्रिय रहा। वही उन्होंने बताया कि विद्यालय के सभी बच्चों व शिक्षकों द्वारा नशा मुक्ति दिवस पर पोषक क्षेत्र में भ्रमण कर शिक्षा का अलख जगाया गया। उसके बाद बच्चों के बीच खेल कूद गीत संगीत कार्यक्रम प्रस्तावना कार्यक्रम पेंटिंग वाद-विवाद क्विज प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य विजेंन्द्र प्रसाद सिंह शिक्षक मोहम्मद सनाउल्लाह ओबेदूर रहमान नेहा कुमारी सत्यम शशि अनिता भारती संजय कुमार पासवान मनीषा कुमारी इत्यादि सभी शिक्षक उपस्थित थे।