पल्लेकेल। श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लहिरू कुमारा चोटिल होने के कारण बांग्लादेश के खिलाफ जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। कुमारा पहले टेस्ट के तीसरे दिन क्षेत्ररक्षण के दौरान चोटिल हो गए थे। इसके बाद एमआरआई स्कैन में उनके ग्रेड 1 टियर चोट की पुष्टि हुई थी, जिसके कारण अब वह अब आगे नहीं खेल पाएंगे।
वहीं इस मामले में श्रीलंका क्रिकेट के मीडिया प्रबंधक प्रसन्ना रोड्रिगो ने कहा है कि वह सीरीज में आगे हिस्सा नहीं लेंगे। उन्हें ग्रेड एक टियर चोट आई है और इस कारण अब उन्हें फिटनेस हासिल करने के लिए रिहैबिलिटेशन पर भेजा जाएगा। यह पहला अवसर नहीं है जब यह गेंदबाज किसी चोट के कारण श्रृंखला के बीच में ही बाहर हो गया है। इससे पहले भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान उन्हें चोटिल होने के कारण बीच में ही सीरीज से बाहर होना पड़ा था।

Previous articleचुनाव आयोग पर भड़का मद्रास हाईकोर्ट – कहा-इन्होंने फैलाया कोरोना, दर्ज हो हत्या का केस
Next articleधोनी की सलाह पर रविंद्र जडेजा ने एक ओवर में जड़े 37 रन, सीएसके की जीत में दिया अहम योगदान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here