लंदन । श्रीलंकाई प्रीमियर लीग में मैच फिक्सिंग की आशंका को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ( आईसीसी) की नजरें भी इनपर लगी हैं। आईसीसी ने कहा है कि वह इस मामले में जांच कर रही हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीलंका के एक पूर्व खिलाड़ी ने लंका प्रीमियर लीग में हिस्सा ले रहे एक खिलाड़ी से बातचीत की थी और मैच फिक्स करने के लिए उकसाया था पर वह आईसीसी की एंटी क्रप्शन यूनिट (एसीयू) की नजर में आ गया। जिस पूर्व क्रिकेटर ने खिलाड़ी से बात की थी वह पहले भी एक बार पकड़ा गया था लेकिन उस पर लगे आरोप हटा दिए गए थे। इस पर लंका प्रीमियर लीग के प्रबंधन ने कहा है कि इस लीग के सारे मैच बिना दर्शकों के ही खेले जाएंगे लेकिन आईसीसी के अधिकारी इसके ऊपर अपनी कड़ी नजर रखेंगे। इस टूर्नामेंट में कैंडी टस्कर्स, गाले ग्लेडिएटर्स, डंबुला हॉक्स, कोलंबो किंग्स और जाफना स्टालियन हिस्सा ले रही हैं। इन टीमों के बीच 23 मैच खेले जाएंगे और प्रत्येक दिन 2 मैच होंगे। पहला मैच कोलंबो किंग्स और कैंडी टस्कर्स के बीच होगा। सेमी-फाइनल मुकाबला 13 और 14 दिसम्बर को खेला जाएगा जबकि फाइनल मैच 16 दिसम्बर को होगा।

 

Previous article राहुल गांधी ने वायनाड में बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी थी राहत सामग्री
Next article टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करना है लक्ष्य : अर्चना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here