कोलंबो । भारतीय क्रिकेट टीम क पूर्व तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल 26 नवंबर से शुरू हो रहे लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) में खेलेंगे। मुनाफ ने एलपीएल के लिए कैंडी टस्कर्स क्लब के साथ अनुबंध किया है। मुनाफ के अलावा भारत के ही इरफान पठान और वेस्टइंडीज के दिग्गज सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल भी इसी फ्रेंचाइजी की ओर से खेलेंगे। कैंडी टस्कर्स ने मुनाफ और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर को वहाब रियाज तथा लियाम प्लंकेट के स्थान पर टीम में शामिल किया है। भारतीय फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म-माइ11सर्किल एलपीएल के पहले संस्करण का खिताबी प्रायोक होगा। तीन सप्ताह तक चलने वाले टूर्नामेंट में पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं। टी-20 प्रारुप का यह टूर्नामेंट हम्बानटोटा में खेला जाएगा और इसका समापन 16 दिसम्बर को होना है। माइ11सर्किल को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली प्रोमोट करते हैं।