कोलंबो । श्रीलंका के कैंडी शहर में कैदियों ने जेल तोड़ने का प्रयास किया, जिससे इस घटना में एक कैदी की मौत हो गई, जबकि दूसरा फरार हो गया। जानकारी के मुता‎बिक कैंडी शहर के बीचों बीच स्थित बोगाम्बारा जेल में हुई इस घटना में कम से कम एक कैदी घायल हो गया। पिछले साल बोगम्बारा जेल के कैदियों को पल्लीकल जेल में स्थानांतरित किया गया था क्योंकि उस जगह को किसी और उद्देश्य के लिये विकसित किया था। हालांकि, देश में कोविड-19 के दूसरे लहर की चपेट में आने के बाद पुराने बोगम्बारा जेल को पूरे देश के कैदियों के लिये पृथक-वास केंद्र में तब्दील कर दिया गया। जब जेल तोड़ने का प्रयास किया गया तो उस वक्त अंदर करीब 800 कैदी मौजूद थे। बोगोम्बोरा जेल में 100 कैदियों के पृथक-वास की व्यवस्था की गई है। अधिकारियों ने बताया कि 400 कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इनमें उच्च सुरक्षा वाले कोलंबो जेल के कैदी भी शामिल हैं। श्रीलंका में अक्टूबर की शुरूआत के बाद से कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में चारगुना वृद्धि देखी गई है। अधिकारियों ने बताया कि श्रीलंका में को 401 मामले सामने आढ। मार्च के मध्य से अब तक देश में 17,800 मामले सामने आ चुके हैं और 66 लोगों की इससे मौत हुई है।

Previous article भारत और चीन कोरोना टीके के विकास के लिए सहयोग की चिनफिंग की पेशकश पर चर्चा करेंगे: चीन
Next article अमेरिका में फिर टॉयलेट पेपर की खरीद बढ़ी, स्टोर खाली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here