रुड़की! ग्राम बाजूहेडी में मंगलवार से श्री रामलीला का मंचन शुरू हो गया! प्रांतीय उधोग व्यापार मंडल प्रतिनिधि मंडल रुड़की एवं कश्यप धर्मशाला के अध्यक्ष अरविंद कश्यप ने बतौर मुख्य अतिथि फीता काटकर श्री रामलीला महोत्सव का शुभारंभ किया! इससे पहले महोत्सव में पहुंचने पर रामलीला कमेटी की ओर से माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया! इस दौरान मुख्य अतिथि अरविंद कश्यप ने कहा कि श्री राम ने पूरी दुनिया को मर्यादा की प्रेरणा दी! माता केकई को पिता के द्वारा दिए गए वचन की लाज रखने को वह राज पाठ छोड़ 14 वर्ष के लिए वनवास में चले गए! कहा कि भगवान श्री राम के जीवन से आज की युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है! माता-पिता और अपनों से बड़ो का सम्मान बेहद जरुरी है! भगवान राम की लीला हमें संस्कारों और आचरण को मर्यादित रखने की शिक्षा देती है!इस अवसर पर रामलीला आयोजक अरुण सैनी अंकित सैनी गोपाल सैनी निखिल कश्यप आदि मौजूद रहे!