मदरलैंड संवाददाता , सहरसा
जिलाधिकारी कौशल कुमार ने विकास भवन के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में सभी अंचल अधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को कोविड-19 में बेहतर काम करने के लिए उनकी सराहना करते हुए बधाई दी और कहा कि आप सभी ने अच्छा कार्य किया है। आगे उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों के कर्मी एवं पदाधिकारी मास्क का प्रयोग करेंगे एवं इस आशय का निर्देश अपने अधीनस्थ कर्मियों को भी देंगे । जो भी व्यक्ति आपके कार्यालय आते हैं,उन्हें मास्क लगाकर आने का अनुरोध करेंगे। संक्रमण से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। सतर्क रहें, इस संदर्भ में लापरवाही ना बरतें। उन्होंने कहा कि कोविद पोर्टल पर सहरसा जिला में आने वाले 45 हजार प्रवासियों का एंट्री हो चुका है । शेष बचे इंट्री कल 13 जून 2020 तक समाप्त कर ले। इसके बाद कोई एंट्री नहीं की जाएगी । इसी प्रकार जितना एंट्री कोविद पोर्टल पर हुआ है उतना ही इंट्री संपूर्ति पोर्टल पर होना है । आगामी 16 जून तक सम्पूर्ति पोर्टल पर प्रवासियों के विवरण की एंट्री का कार्य पूर्ण कर ले । कोविड-19 के संदर्भ में क्वारंटाइन केंद्रों के संचालन , राहत कार्य आदि कार्यों में हुए व्यय की समीक्षा कर निर्धारित दर के अनुसार एव नियमानुसार साक्ष्य सहितअभिश्रव भुगतान हेतु जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता उप विकास आयुक्त सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी भी उपस्थित थे ।