मदरलैंड संवाददाता,

अररिया – हौसले बुलंद हो तो कोरोना बीमारी से भी जंग जीती जा सकती है। विश्व में कई लोग कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अपने बुलंद हौसले व आत्मविश्वास से स्वस्थ हो रहे हैं। अररिया जिला वासियों के लिए भी राहत की खबर है कि बक्सर निवासी अररिया पुलिस का जवान नारायण दास कोरोना वायरस संक्रमित होने के बाद इस महामारी से जंग जीत चुका है। पुलिस जवान के इलाज के दौरान तीन रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मंगलवार को उसे फारबिसगंज के एएनएम प्रशिक्षण केंद्र से डिस्चार्ज कर दिया गया। इस दौरान प्रशिक्षण केंद्र में मौजूद चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने पुलिस जवान को माला पहनाया एवं ताली बजाते हुए अस्पताल से विदाई दी। मौके पर बीमारी से जंग जीत चुके पुलिस जवान ने भी चिकित्सकों व स्वास्थ्य र्किमयों के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया। पुलिस जवान ने कहा कि चिकित्सक व स्वास्थ्य र्किमयों के नियमित देखरेख एवं इलाज के बाद ही वह स्वस्थ हुए हैं। वहीं अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. आशुतोष कुमार एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजीव कुमार बसाक ने कहा कि 2 मई को कोरोना संक्रमित होने के बाद पुलिस जवान को भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों व कर्मियों में इस बात की खुशी है कि जिला का पहला कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज अब स्वस्थ हो चुका है। हालांकि पुलिस जवान को अभी भी क्वारंटाइन होने की सलाह दी गई है। सेंटर में बाकी बचे पांच पॉजिटिव मरीज का इलाज किया जा रहा है।

Click & Subscribe

Previous articleओवरलोड बालू लदे ट्रेक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से बालक की मौत।
Next articleअवैध सम्बन्ध में हुई हत्या के आरोपी गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here