कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम ने महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार पर कोरोना महामारी से निपटने में नाकामी का आरोप लगाया है। निरुपम ने ट्वीट करते हुए महाराष्ट्र सरकार की तैयारियों को नाकाफी करार दिया है। उन्होंने कहा कि अभी तो कोरोना का चरम समय आना बाकी है। संजय निरुपम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘मुंबई में 1181 ICU बेड उपलब्ध हैं
1167 बेडों पर COVID-19 के मरीजों का इलाज जारी है। सिर्फ 1% बेड बचे हैं। मुंबई के 530 वेंटिलेटर्स हैं में से 497 इस्तेमाल में हैं सिर्फ 6% खाली हैं। यह तैयारी हुई है पिछले 80 दिनों में जबकि पीक अभी बाकी है। तभी आज मुंबई हाई कोर्ट ने सख्त आदेश दिया।

इसके अलावा एक अन्य ट्वीट में संजय निरुपम ने शिवसेना पर निशाना साधा है. निरुपम ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘भ्रष्टाचार के लिए कुख्यात BMC ने कफन में भी दलाली खाई। शव लपेटने के लिए बैग खरीदने में भारी घोटाला किया। ₹300 के बैग ₹6000 में खरीदे। सरकार ने कॉंट्रेक्ट रद्द कर दिया है। यहां 30 वर्षों से शिवसेना का राज है और ये कोरोना से जंग लड़ने का दावा कर रहे है।’

एक अन्य ट्वीट में संजय निरुपम ने लिखा है कि ‘मुंबई में टेस्टिंग लैब्स कम हैं। इसलिए टेस्टिंग कम हो रही है। टेस्टिंग लैब्स पर काम का बोझ ज्यादा है। रोज मुश्किल से 4000 रिपोर्ट्स आ रही हैं। रिपोर्ट आने में 4-5 दिन लग रहे हैं। तब तक मरीज की हालत और बिगड़ जा रही है। इसलिए कोरोना से लड़ने में हम कमजोर साबित हो रहे हैं।’

Previous articleपीओके को लेकर राजनाथ सिंह का बड़ा बयान
Next articleमध्यप्रदेश के कान्हा नेशनल पार्क में जल्द शुरू होगा टाइगर सफारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here