शिवसेना नेता संजय राउत के उस बयान पर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कड़ी आपत्ति जताई है। जिसमें उन्होंने कहा कि महाराष्‍ट्र में कोई दुष्यंत नहीं हैं, जिनके पिता जेल में हों। यहां हम हैं, जो ‘धर्म और सत्य’ की राजनीति करते हैं। दुष्यंत ने कहा, संजय राउत को तो पता है कि दुष्यंत चौटाला कौन हैंं? मेरे पिताजी आज से जेल में नहीं हैं। पिछले 6 साल से हैं। संजय राउत जी ने कभी उनका हालचाल नहीं पूछा और न ही डॉक्टर अजय सिंह चौटाला अपनी सजा पूरा करने से पहले बाहर आएंगे। एक पिता के लिए खुशी की बात होती है जो त्योहार का दिन भी था और खुशी भी थी।

डरा धमका कर आगे बढ़ने की मंशा नहीं रखी
अपने बयान में दुष्यंत ने कहा, मैं संजय जी को कहूंगा इस तरह के बयान से उनका कोई कद बढ़ता नहीं है। उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के साथ बहुत लंबे समय से चल रही है। हमारी पार्टी का गठन 11 महीने पहले हुआ है और 11 महीने में हमने बारी-बारी से धोखा देकर किसी से लड़ाई लड़कर आगे-पीछे हटकर, डरा धमका कर आगे बढ़ने की मंशा नहीं रखी।

5 साल प्रदेश के हित में काम करेंगे : दुष्यंत
इसके अलावा नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत में दुष्यंत ने कहा कि ईमानदार राजनीति के तहत जैसे 11 महीने में हमने काम किया है वैसे ही आगामी 5 साल प्रदेश के हित में काम करेंगे, जो भी महाराष्ट्र का निर्णय होगा वह भारतीय जनता पार्टी का अंदरूनी मामला है।

Previous articleएयर इंडिया ने अपने विमान पर बनाया “एक ओंकार” का चिह्न
Next articleकेन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 30 अक्टूबर से अमेठी दौरे पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here