मदरलैंड संवाददाता,जमुआ प्रतिनिधी
खोदा पहाड़ निकली चुहिया की कहावत चरितार्थ होती दिखी झाररखण्डी के समीप लेढासेमर में पत्थलघटी नदी के किनारे की खुदाई में।घटना मंगलवार की है।हुआ यह था कि जमीन की मापी करने ग्रामीण उक्त नदी के पास पहुंचे।नदी के एक छोर से दूसरे किनारे तक बालू में किसी चीज को घसीट कर ले जाने का चिन्ह था।और यह चिन्ह जहां खत्म होता था वहाँ एक गड्ढा बनाकर उसे मिट्टी और बालू से ढंक दिया गया था।ग्रामीणों ने शक के आधार पर मुखिया को इस बात की सूचना दी।बदडीहा1 के मुखिया प्रतिनिधि विवेकानन्द सिन्हा ने हीरोडीह पुलिस को सूचना दी।सूचना पाकर हीरोडीह थाना प्रभारी आर एस पांडेय ,धनवार थाना प्रभारी रूपेश सिंह,जमुआ के पुलिस इंस्पेक्टर विनय राम दल बल के साथ पहुंचे। जमूआ के बी डी ओ द्वारा नियुक्त दंडाधिकारी राजेश कुमार की उपस्थिति में जे सी बी से सन्दिग्ध स्थल की खुदाई की गई।साढ़े पांच फीट खुदाई के बाद कुछ भी नही निकला सिवाय बालू के।
इस बाबत पुलिस निरीक्षक विनय राम कहा कि किसी ने शरारत किया है ।वैसे ब्यक्ति की खोज कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।